समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंचकुला की जानी मानी समाजसेविका और प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालिका शालू गुप्ता को गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत प्राइमरी स्कूल फ़तेहपुर पंचकुला द्वारा सम्मान से अलंकृत किया गया। स्कूल द्वारा स्टेट लेवल U-II के विजेता और प्रतिभागियों को भी पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या छिकरा डीइइओ पंचकुला और एमसी श्री सुशील गर्ग, आशीष गर्ग, मिस कोरल, मिस रिनीशा और स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक उपस्थित हुए। शिक्षक संदीप ने बताया कि शालू गुप्ता एवं उनकी संस्था प्रणाम इंडिया फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र और ग़रीब बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभूतपूर्व योगदान दे रहे है। शालू गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया की उनकी संस्था का उद्देश्य बड़ी संख्या में लोगों को अपने साथ जोड़कर समाज के विकास में हाथ बँटाना हैं जिससे हमारा देश और मजबूत हो। उन्होंने निचले स्तर पर बेहतर काम करने वालों व संस्थाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे सृजनात्मक लोगों और संस्थाओं से ही हम अपने सपनों के खुशहाल भारत का निर्माण कर सकते हैं। शालू गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में बहुत सारे लोग और संस्थान ऐसे हैं जो अपने समर्पण भाव से लोगों के उत्थान के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर ऐसे हैं जिनके काम को पहचान दिलाने की आवश्यकता है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)