Home / Latest News / क्रिसमस पर किया साहिल सोंधी स्पेशल बॉन फायर पार्टी व टेरेस ओपन पार्टी का आयोजन

क्रिसमस पर किया साहिल सोंधी स्पेशल बॉन फायर पार्टी व टेरेस ओपन पार्टी का आयोजन


क्रिसमस पर किया साहिल सोंधी स्पेशल बॉन फायर पार्टी व टेरेस ओपन पार्टी का आयोजन, दिल्ली की सरदी में लिजिए हैंगओवर नाइट्स संग क्रिसमस पार्टी का मजा

क्रिसमस आने में अब सिर्फ कुछ दिन का वक्त बचा है और हर कोई क्रिसमस के स्वागत की प्लानिंग में अपने-अपने तरीके से जुटा हुआ है। कोई घर पर परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती की प्लानिंग कर रहा है तो कोई दोस्तों के साथ हैंगआउट और पार्टी करने के मूड में है और उसके लिए बेस्ट जगहों की तलाश में है। अगर आप भी 24 दिसंबर की रात दोस्तों के साथ एक बेहतरीन नाइट-आउट करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं उन बेहतरीन जगहों के बारे में जहां पहुंचकर आप न सिर्फ पार्टी का मजा ले पाएंगे बल्कि दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड को भी भूल जाएंगे…
दिल्ली के सबसे बेस्ट, फाइनेस्ट और एक्सक्लूसिव नाइट क्लब्स में से एक है अपग्रेड किचन एंड बार जो दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके में स्तिथ है।  पर हैंगओवर नाइट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी बेहतरीन पार्टी का आयोजन करते है और अगर आप चाहें तो आप भी इस पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं। बेस्ट फूड, बेस्ट म्यूजिक और ऐल्कॉहॉलिक ड्रिंक्स के साथ यहां की पार्टी शहर की बेस्ट पार्टीज में से एक होती है।

अगर आप किसी दिल्लीवाले से पूछें कि शहर के ज्यादातर पार्टी और बेस्ट पार्टी के लिए कहां जाते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब हैंगओवर नाइट्स विथ साहिल सोंधी ही होगा। ऐसे में जब बात क्रिसमस पार्टी की हो रही हो तो हम 24 दिसंबर को साहिल सोंधी की फेमस पार्टी प्लेसेज HKV बार एक्सचेज को कैसे भूल सकते हैं। अगर आप क्रिसमस का स्वागत दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए, डांस करते हुए और अनलिमिटेड ड्रिंक्स के साथ करना चाहते हैं तो पहुंच जाइए हैंगओवर नाइट्स की मस्ती भरी पार्टी में। आपको बता दे साहिल सोंधी की इस पार्टी में ड्रेस कोड का काफी खयाल रखा गया हैं ड्रेस कोड रेड और व्हाइट कलर का होगा जो भी कपल इस पार्टी में शिरकत करेगा अपने इस ड्रेस कोड से 24 दिसंबर को अपने प्यार से रंगीन करदेगा इतना ही नही इस पार्टी को होस्ट अन्नू खत्री स्पेशल बनाने के लिए साहिल सोंधी के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रही हैं साहिल सोंधी जानते हैं कि क्रिसमस का त्यौहार साल में सिर्फ एक बार बनाया जाता हैं इसलिए साहिल सोंधी इस पार्टी को कुछ अलग तरीके से आयोजित करने वाले हैं। साहिल सोंधी को स्पेशल उनका बेस्ट वेन्यू और उनकी खास व्यवस्था ही बनाता है इसके लिए उन्हें बेस्ट पार्टी ऑर्गेनाइजर का अवार्ड भी मिल चुका है। साहिल सोंधी की इस पार्टी में डांसर, सिंगर, बॉलीवुड, हॉलीवुड के काफी बड़े सितारे शिरकत करने वाले हैं। जिसके लिए साहिल सोंधी और अनू खत्री तैयारी में लगे हैं।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

BETWEEN THE BATTLES, I RISE …..

🔊 पोस्ट को सुनें BETWEEN THE BATTLES, I RISE …..     In my twenties, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow