

18 दिसंबर,दिन रविवार सादतपुर गांव के अंदर चौधरी राम सिंह नेताजी के आंगन पर गुर्जर महोत्सव की टीम का भव्य स्वागत किया गया मंच का संचालन मास्टर नरेंद्र सिंह जी ने किया तथा अतिथि के रूप में आए हुए बड़े भाई दिवाकर जी,दुबे जी, रोमी भाटी जी,नीतू श्यामदेव बढ़ाना जी,डॉक्टर निखिता नागर जी, अन्नू भड़ाना जी,तथा सादतपुर क्षेत्र के समस्त गुर्जर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आए हुए अतिथियों का सम्मान किया तथा उनके यहां पर एक साथ सभी ने यह पढ़ लिया कि हम अपने साथ अपने समाज के लोगों को तथा अन्य समाज के लोगों को साथ लेकर 23 और 24 दिसंबर को सूरजकुंड फरीदाबाद हरियाणा में कार्यक्रम का शोभा बढ़ाएंगे इस उपलक्ष में गांव के प्रधान चौधरी करण सिंह प्रधान जी बाबा विशंभर जी बाबा रामपाल जी बाबा रतन जी चाचा हंसराज जी श्री राजवीर सिंह जी, वीरेंदर भाटी जी सुरेंद्र कसाना जी सुरेंद्र खारी जी सतवीर दरोगा जी, श्री चंद भाटी जी रामपाल बंसल जी मदनलाल जी सतपाल जी समस्त क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा बाबा श्याम गिरी जी के मुख्य मठाधीश श्रीरमण गिरी बाबा जी का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ मंच का सुंदर संबोधन जबर सिंह प्रधान जी के द्वारा किया गया तथा हरीश एडवोकेट जी, रवीश नंबरदार जी,संजय जी, पूरन सिंह जी, अजीत धामा जी, जगत सिंह जी,कर्मवीर जी, अन्य का बहुत बहुत सहयोग रहा समाज के द्वारा आए हुए अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्थिक रूप से ₹51000 नगद सहयोग दिया गया।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)