अयोध्या। श्री धाम अयोध्या एवं नेमीशरण्य की धार्मिक सामाजिक यात्रा प्रवास में उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर के विद्वान् पुजारी दिनेश गुरुजी का सपत्नीक स्वागत सत्कार हुआ। दिनेश गुरुजी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला के गर्भगृह से दर्शन किए। साथ ही भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण कार्य भी देखा। उन्होंने बताया कि मंदिर के तेजी से कार्य प्रगति को देख कर मन प्रफुल्लित हो उठा। इस दौरान राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव चंपतराय का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमानजी महाराज का दर्शन किया, जहां श्री महंत बलराम दासजी से संवाद व निश्रा मिली। दिनेश गुरुजी के साथ शिष्यवृंद ज्वाला सोनी नगर मंत्री युवा मोर्चा बीजेपी अयोध्या, शिष्य रोहित गुप्ता, शनि गुप्ता, दीपक, सुभाष आदि भी साथ रहे। इससे पहले नेमीशरण्य स्थित हनुमानगढ़ी में महन्त बजरंगदासजी द्वारा भी दिनेश गुरुजी का सम्मान कर तीर्थ क्षेत्र धाम की महिमा बतलाई गई।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)