

शौ के टैलेंट राउंड की भी विनर रहीं निधि प्रिया गुप्ता वीनस मिस यूनिवर्स टैलेंटेड का टाइटल किया अपने नाम



निधि प्रिया गुप्ता ने गोवा मे आयोजित कार्यक्रम मे मिस इंडिया उत्तर प्रदेश का खिताब और बुलंदशहर मे आयोजित फैशन शौ मे अमिशा पटेल से प्रफेशनल माडल का अवार्ड भी जिता था । मुरादाबाद कि रहने वाली निधि प्रिया गुप्ता ने वेव सिरिज ,एल्बम सोंग ,फैशन शौ किए और एक्टिंग मॉडलिंग की दुनिया मे अपने शहर मुरादाबाद का नाम रोशन कर रहीं हैं।
नेशनल लेवल पर आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट विनस मिस एंड मिसेज यूनिवर्स 2022 का आयोजन जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक रिसॉर्ट भांवर सिंह पैलेस में किया गया जहां पूरे देश के टॉप 14मॉडल मिस कैटेगरी में एवं टॉप 18 मॉडल मिसेस कैटेगरी में प्रतिभागी के रूप मे अपनी परफॉर्मेंस से जजों को प्रभावित किया ।




वीनस फिल्म एंड इवेंट्स कंपनी के डायरेक्टर जे जे कश्यप ने बताया कि कंपनी द्वारा विगत 20 वर्षों से इस तरह के आयोजन यह जा रहे हैं , कंपनी द्वारा विनस मिस इंडिया 2022 का आयोजन 27 मार्च को गोवा में किया गया था एवं वीनस मिसेज इंडिया 2022 का आयोजन जयपुर में 18 जून को किया गया था इसी कड़ी में कंपनी द्वारा विनस मिस एंड मिसेज यूनिवर्स 2022 का आयोजन किया गया
विनस मिस एंड मिसेज यूनिवर्स 2022 का आयोजन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया गया ग्रैंड फिनाले 18 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसमें जूरी के रूप में बॉलीवुड डायरेक्टर विक्की राणावत, मिसेज इंडिया श्वेता मेहता मोदी, विनस मिसेज इंडिया राजस्थान किरण राजावत, मिसेज नॉर्थ स्टार प्रियंका गॉड, एवं फैशन डिजाइनर अमन चौधरी ने प्रतिभागियों को अलग-अलग राउंड में परखा और उन्हें टाइटल से सम्मानित किया गया।




PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)