आगरा के रहने वाले इमरान सूजैल खान इन दिनों मुम्बई की माया नगरी में अपने नाम और काम का झंडा फहरा रहे है अभी 18 डिसम्बर को सुजैल खान फिल्म लाइन मे काम करते हुए 500 सीरियल पूरे करने पर HELTH & MEDIA EXCENLLENCE AWARD दिया गया, इन दिनो इमरान सूजैल की आने वाली हिंदी फिल्म मुंबई टू आगरा की हर तरफ तारीफ़ हो रही है फिल्म मुम्बई टू आगरा नए साल पर पूरे भारत मे रिलिज़ होगी फिल्म मुंबई 2 आगरा को सूजैल खान ने लिखा और फिल्म के निर्माता एवं लीड रोल भी किया है
अब तक सूजैल खान 500 से ज्यादा सिरियल मे काम कर चुके है, यह रिश्ता क्या कहलाता हैं, शक्ति, मुस्कान, रूप, कसम तेरे प्यार की, नजर, डायन, साथ निभाना साथिया, मंगलम दंगलम, देवान्शी, ये है महोब्बते, तेनाली रामा, विक्रम बेताल, अलादीन, करवान् हुआ जैसे सैकड़ो सिरियल कर चुके है सूजैल खान इन दिनों स्टार प्लस के फेमस सिरियल इमली में इंसेक्टर महेंद्र त्रिपाठी और शेमारू उमंग पर आ रहे सिरियल क्योकि तुम ही हो मे इंसेक्टर शुभम सिंह के करदार में नज़र आ रहे हैं और सुजैल खान के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है सुजैल खान का केहना हैं मेरी यह कामयाबी आप सभी दोस्तों और मेरी माँ के नाम आप् सभी दोस्तों और माँ की दुआ प्यार की बजह से आज मुझे इतना बड़ा सम्मान मिला
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)