
लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में लखनऊ से किन्नर समाज से प्रियंका रघुवंशी ने निकाय चुनाव में लखनऊ के मेयर पद के लिए अपनी हुंकार भरी पत्रकार वार्ता के माध्यम से लखनऊ वासियों से उन्होंने अपील की है अगर लखनऊ वासियों उनको लखनऊ का मेयर बनाते हैं तो वह लखनऊ के विकास के साथ-साथ आम जनमानस के लिए कार्य करेंगी चाहे वह रोड की समस्या हो बिजली की समस्या हो संविदा कर्मचारी जो नगर निगम द्वारा हमारे आपके घर के पास कार्य करते हैं साफ सफाई पर ध्यान देते हैं स्ट्रीट लाइटों को गली-गली गांव-गांव मोहल्ले मोहल्ले पहुंचाने का कार्य करेंगे और सभी समाज के छोटे बड़े तबके के लोगों के लिए जो रेवड़ी वाले हैं ठेले कौन से वाले हैं व्यापारी वर्ग है सभी के लिए उनके हित में रहते हुए कार्य करेंगे पत्रकार वार्ता करते हुए प्रियंका रघुवंशी ने लखनऊ वासियों से अपील की है इस बार उनको जोकि किन्नर समाज से आती है उनको एक बार अवश्य मौका दें उनका कहना था कि वह किसी के साथ स्पर्धा नहीं कर रही है वह समाज को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ को बढ़ाने के लिए कार्य करना चाहती हैं इसीलिए राजनीति में आ रही है अभी किसी पार्टी के साथ में उनका कोई गठबंधन नहीं है वह स्वतंत्र मेयर पद के लिए चुनाव लड़ना चाहती हैं अगर कोई पार्टी उनको अपने पार्टी से टिकट देती है तो वह सोचेंगे एक बार नहीं तो अकेले दमखम के साथ मेयर पद के चुनाव के लिए अपना पर्चा भरेंगे कल दिनांक 18 दिसंबर 2022 को लखनऊ के हजरतगंज से प्रचार प्रसार के लिए निकलें गे और इनका प्रचार प्रसार लखनऊ में हर गली मोहल्ले में जारी रहेगा
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)