
नजीबाबाद,नगर के रायपुर रोड स्थित ग्लोबल एकेडमी में इंटर हाउस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन ग्लोबल एकेडमी स्कूल के डारेक्टर व मुख्य अथिति सुनील चंदौला ने फीता काटकर किया ।चैम्पियनशिप में असद सैफी पुत्र नौशाद सैफी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया l बता दे की रायपुर रोड स्थित ग्लोबल एकेडमी स्कूल में इंटर हाउस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमे करीब 100 बच्चो ने भाग लिया इंटर हाउस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में बच्चो ने अपने अपने ग्रुप में मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया वही विजेता बच्चो का परफॉमेंस से देख उनके माता पिता ने उनकी सराहना की इस दौरान विशेष सहयोगी नितिन शर्मा ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की ताइक्वांडो चैम्पियनशिप से बच्चो का मनोबल बढ़ता है बच्चो में फुर्तीला पन कायम रहता रहता है और बच्चो का शरीर मजबूत हो जाता है इसलिए सभी माता पिता को अपने बच्चो पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हे ताइक्वांडो जरूर सिखाए । ग्लोबल एकेडमी में आयोजित इंटर हाउस ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 12 कैटेगरी में संपन्न हुआ जिसमे हर कैटेगरी में बच्चो को गोल्ड सिल्वर ब्राउंस मेडल दिए गए । गोल्ड मेडल विजेता रहे असद सैफी, हमजा,नंदनी,अर्पित सैनी, इजमा,समीर, अंशारा,मोहम्मद हुसैन,फैसल,मुफरिया। सिल्वर मेडल विजेता,अलीशा,अहमद, हुसैन जैदी, अनान्या खुशवाहा, मोईन उमेर,आसमा,जिब्रान,रनिया,कैफ,
मोहम्मद,अबुबकर,आदि ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में नेशनल रेफरी नसीम अहमद,निशांत ,वीरेंद्र,विक्रम व नगमान आदि शामिल रहे


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)