15 दिसम्बर 2022 को मुम्बई अंधेरी वेस्ट के मेयर हॉल में हेल्थ एंड मीडिया एक्सेलेन्स अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन किया गया, जहां दिलीप सेन के हाथों अभिनेत्री एवं समाज सेविका शिरीन फरीद हेल्थ एंड मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 देकर सम्मानित किया गया सहारा फाउंडेशन और डॉ हकीम शाह यूनिक फार्मा प्रेजेंट इस पुरस्कार समारोह में हेल्थ, फार्मा, मीडिया से जुड़ी नामी शख्सियत को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस समारोह में अभिनेत्री एवं समाज सेविका शिरीन फरीद शामिल हुए।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)