

माँ का किरदार चुनौती भरा था – अनीता भारद्वाज
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
अभिनेत्री अनिता भारद्वाज ने बताया कि मै पारिवारिक और सामाजिक फिल्मों में काम करना चाहती हूं। अभिनेत्री अनिता भारद्वाज ने हमारे संवाददाता श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी को बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के एक जिले मुजफ्फरनगर की जन्मी हू।मेरे जिले मुजफ्फरनगर से बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में गैंग ऑफ वासेपुर में अपनी एक्टिंग अदाकारी का लोहा मनवा चुके है। उसी जिले से मैं भी हूं। अपने शहर से एक सपना लेकर अपनी आंखो में दिल्ली आई । कि मैं भी एक सफल टीवी और सिनेमा एक्ट्रेस बनू। दिल्ली में बहुत ऑडिशन दिये 2018 में , लेकिन हर जगह निराशा ही मिली । उसके बाद में मेरठ में कुछ मूवीज में काम किया। जिनमें से बुधु का लालच और अप्रत्यक्ष फिल्म में काम किया। मैं अपने परिवार के साथ मेरठ में ही बस गई। 2019 में मेरठ में एक सिनेमा हॉल में साइन केयर प्रोडक्शंस के डायरेक्टर प्रवीण कुमार जी की फिल्म रिलीज हुई। जहां पर मेरी मुलाकात प्रवीण जी से हुई उस समय ज्यादा बात नहीं हो पाई हम लोगो की मैने मोबाइल नंबर ले लिया था। उसके बाद फोन पर बात हुई। वास्तव में प्रवीण कुमार एक अच्छे ईमानदार साधारण स्वभाव के इंसान है। मैने अपने फोटो प्रोफाइल भेजी। उन्होंने मुझे अपनी हिंदी फीचर फिल्म। रियली मैं दीवाना हो गया में मां का सपोर्टिंग किरदार दिया। और वॉइस डबिंग मुझे करवाई। उसके बाद प्रवीण कुमार ने अपनी बॉलीवुड फिल्म। एक ब्लैक नाइट। में भी मुझे मुख्य अभिनेत्री की मां का किरदार दिया जो मेरे लिए बहुत ही चुनौती भरा था। क्योंकि एक ब्लैक नाइट । हॉरर फिल्म है जो 2023 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। साइन केयर प्रोडक्शंस की आगे आने वाली फिल्मों में भी मुझे अपनी कला को दिखाने का मौका मिलेगा। सबसे अच्छी बात प्रवीण जी की ये है कि वो नए नए कलाकारों को मौका देते है। मैं साइन केयर प्रोडक्शंस व उनकी टीम के साथ अपनी प्रेस मीडिया प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल जी की टीम का तहेदिल से शुक्रिया करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इतना आत्मबल दिया है मैं चाहती हूं सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़े अच्छे काम करे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)