
आपको बता दे कि माध्वी जी महिला सशक्तिकरण की मिसाल है , पिछले कुछ वर्षों से समाज में जागरूकता लाने के लिए ज्ञान का दीप जला रही है,साथ ही वंचितों के लिए आवाज उठाते हुए, जरूरमंद लोगो को रोजगार भी मुहैया करा रही है, आज युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर समाज में उभरी है ।शिक्षाविद् , कवित्री ,लेखिका,चिंतक, स्टेट प्रेसिडेंट ऑफ राजस्थान, नेशनल सेक्रेट्री(NCWDC), हॉनरेरी एंड पीस एंबेसडर, सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट मेंटर माध्वी बोरसे जी को बांग्लादेश टैलेंट यंग एसोसिएशन व एलायंस बी .टी. वाई. ए के पॉलिटिकल टैलेंट्स इंस्टीट्यूशंस के फाउंडर लुटफुलहैदर शोपोन ने ” हाई एक्सीलेंस ऑफ डॉक्टरेट से इनके सामाजिक ,शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को देखते हुए डॉक्टरेट ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा है । माध्वी बोरसे जी को देश व विदेशों से भी इनके कार्यों के लिए राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अलग अलग संस्थाओं ने अवॉर्डस व सम्मान से भी नवाजा हैं। (रिपोर्टर रिहान अन्सारी 9927141966)


