सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
मुंबई समाचार – भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है .फिल्म को एक साथ पुरे देशभर में रिलीज किया गया है और फिल्म को खेसारी लाल के चाहने वाले बेहद ही उत्साह से देखने पहुंच रहे है ।हाल ही में खेसारी लाल काफी परेशांन थे और अपने लाइव वीडियो के जरिये उन्होंने यह भी कह दिया था की वे इंडस्ट्री छोड़ देंगे . इस खबर के बात उनके फैन्स काफी परेशान हो गए थे लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज के साथ ही दर्शकों को उनके चहिते सुपरस्टार की झलक देखने का मौका मिल रहा है ।खेसारी लाल यादव की इस फिल्म में उनके अलावा सुदीक्षा झा,संयुक्ता रॉय,संजय पांडेय ,अनूप अरोड़ा,अमित शुक्ला,पप्पू यादव,दीपक सिन्हा,संजय वर्मा,वीणा पांडेय और मनोज सिंह जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से खेसारी लाल यादव दुनिया को अपना एक्शन अवतार दिखाने वाले हैं। आपको बता दें, अभिनेता अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी मशहूर हैं। लोगों के बीच उनकी दीवानगी देखने लायक है। प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म राजा की आएगी बारात को एस आर के म्यूजिक ने प्रजेंट्स किया है। फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पण्डित ने किया है उन्होंने खेसारी लाल के साथ कई फिल्में की है वही फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद है . फिल्म में गाने काफी मजेदार और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत ओम झा द्वारा और गीत प्यारे लाल यादव, और यादव राज द्वारा दिए गए है ।फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा द्वारा दिया गया है . फिल्म का छायांकन एन श्रवण और एक्शन दिलीप यादव द्वारा दिए गए है ।संकलन जितेंद्र सिंह और कोरिओग्राफर कानू मुख़र्जी है . कला रवीन्द्रनाथ गुप्ता और मार्केटिंग विजय यादव का है , फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)