


वृद्धि तिवारी ने पूरी की फिल्म’ फाइटर एक रक्षक’ की सूटिंग
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
वृद्धि तिवारी झारखण्ड के खूबसूरत वादियों में अपना अभिनय का जलवा दिखाती हुई नजर आयी।भोजपुरी व हिंदी फिल्मों की चुलबुली अभिनेत्री कहे जाने वाली अभिनेत्री’ वृद्धि तिवारी इनदिनों भोजपुरी फ़िल्म फाइटर एक रक्षक की सूटिंग में ब्यस्त थी जो कि झारखण्ड में सफलतापूर्वक संपन्न की है। फिल्म के मुख्य भूमिका में नजर आएंगी वृद्धि तिवारी फिल्म के बाड़े में बतायी की फिल्म परिवारिक और एक्शन से भरपूर है। जिसमे आपको गीत संगीत का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी। अभी हाल में ही वृद्धि तिवारी की फिल्म आक्रोश का ट्रैलर रिलीज हुआ है। सिंह एंटरटेनमेंट और मानवी कल्याणी के बैनर तले बनी है। फिल्म के निर्माता रचना सिंह है। निर्देशक दीपक सिंह है। फाइट मास्टर अशोक लाल यादव है। म्यूजिक से गीतों को सजाये है राजेश झा , फिल्म के मुख्य भूमिका में वृद्धि तिवारी , दीपक सिंह विनय राणा , रूपेश मिश्रा , माही खान आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।









PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)