भोजपुरी फिल्म खालीहान का हुआ भव्य मुहूर्त
फिल्म रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट-
पटना समाचार – इंदुचंद्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित होने वाली फिल्म के निर्देशक ब्रजेश पाठक ने अपनी फिल्म में गजेंद्र शर्मा की दिया ऑफर। अब भोजपुरी के जाने माने सिंगर गजेंद्र शर्मा (पियकड़) फिल्मो में अपना अभिनय का जलबा दिखाएंगे। किसानों के दुख दर्द पर आधारित फिल्म “खालीहान” का कल पटना में मुहूर्त हुआ है। इस फ़िल्म की कहानी पारिवारिक व किसानों के दुख दर्द पर आधारित है। फ़िल्म की स्टोरी साफ सुथरी है। फ़िल्म की शूटिंग सिवान के खूबसूरत वादियों में की जाएगी और इस फ़िल्म की शूटिंग 12 मार्च से शुरू होगी। वहीं इस फ़िल्म के डायरेक्टर ब्रजेश पाठक जी है। इन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन का कार्य किया है। वहीं बात करें निर्माता की, जो निकी पायलट व सह निर्माता मुस्ताक खान हैं। ब्रजेश पाठक की क्लास मेट रही निकी पायलट आप फिल्मी दुनिया में उतरी हैं, जिन्होंने ने अपने मित्र ब्रजेश पाठक के साथ फ़िल्म निर्माण कार्य की शुरुआत करने जा रही हैं।डी ओ पी राजन आर्या जी और स्क्रिप्ट राइटर शिव शिवम हैं। मधुर संगीत से सूर्यकांत सिंह व चंदन सिंह ने सजाया है। वहीं इस फ़िल्म के गाना लिखने का कार्यभार शैलेश संगम और बिठू विद्यार्थी ने संभाला है। डांस मास्टर अशोक मैती, फाइट मास्टर अशोक लाल यादव का है।वहीं इस फ़िल्म के पी आर ओ कुलदीप कुमार चौरसिया हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार गजेंद्र शर्मा(पियकड), जय तिलक, अनूप अरोड़ा, नीलम पांडेय, शाहज़ाद , खुशी, गंगा, आकाश हैं व अन्य कलाकारों का चयन प्रक्रिया जारी है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)