बढ़ापुर। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर मुजफ्फर के जंगल मे रात के अंधेरे मे भटक रही मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को बढ़ापुर पुलिस ने अथक प्रयासों के बावजूद रात मे ही शिनाख्त कर महिला के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
बताया जाता है कि शनिवार की रात आरक्षी उत्तम धामा व मो० आरिफ रात्रि गश्त पर थे। तभी थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर मुजफ्फरपुर उर्फ मुजफ्फरनगर के जंगल में रात के अंधेरे में एक महिला ठंड से ठिठुरती हुई दिखाई दी। रात के अंधेरे में महिला को अकेले भटकते देख गश्त पर जा रहे दोनों पुलिस कर्मियों ने जब महिला से पूछताछ की तो वह अपने बारे मे कुछ भी न बता सकी तब रात के अंधेरे में भटक रही महिला को दोनों पुलिसकर्मी डायल 112 की सहायता से थाने ले आए और महिला हेल्प डेक्स में बैठाकर उसे भोजन कराया। जिसके बाद महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रिंकेश और गांव ईशेपुर बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर ने इस संबंध मे बताया कि महिला द्वारा अपना और गांव का नाम बताने के बावजूद उन्होंने सी प्लान के माध्यम से जानकारी जुटाई तो जंगल में भटक रही महिला द्वारा बताए गया गांव ईशेपुर नजीबाबाद थाना क्षेत्र मे मिला। बाद में गांव ईशेपुर के ग्राम प्रधान से बातचीत की गई तो उसने बताया कि
गांव निवासी टीकम पाल के पुत्र पप्पू की पत्नी रिंकेश शनिवार की दोपहर से गायब है जो मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है।महिला के गांव से अचानक गायब होने के बाद से परिजन परेशान हाल है और उसकी तलाश मे इधर-उधर भटकते फिर रहे है। आखिरकार प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर के अथक प्रयासों के बावजूद देर रात्रि महिला के परिजन थाना बढ़ापुर पहुंचे जहां पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला को सही सलामत पाकर उसके परिजनों का कोई खुशी का ठिकाना नहीं था उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक सहित बढ़ापुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)