नजीबाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा नगर के एम डी एस इंटर कॉलेज से बाल पथ संचलन निकाला गया । बाल पथ संचलन एमडीएस इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर होता हुआ मोहल्ला संतो मालन और वापस एमडीएस इंटर कॉलेज में समापन हुआ ।25 दिसंबर को वीर फतेह सिंह बाल पथ संचलन में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया था । बाल पथ संचलन लगभग 1 किलोमीटर का रहा ।पथ संचलन का मुख्य मार्ग एमडीएस इंटर कॉलेज से मुक्तेश्वर महादेव मंदिर होता हुआ मोहल्ला संतो मालन तत्पश्चात एमडीएस इंटर कॉलेज में पथ संचलन का समापन हुआ। पथ संचलन में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी नगर नजीबाबाद, नगर खंड नजीबाबाद, और नांगल खंड के रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार तरनदीप सिंह ने की, कार्यक्रम में बौद्धिक यशपाल जिला बौद्धिक प्रमुख का रहा कार्यक्रम में नगर विद्यार्थी प्रमुख यश मोहन सर्व व्यवस्था प्रमुख रहे अंशुल मेहरा नगर कार्यवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पथ संचलन का जगह -जगह पर नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान बाल स्वयंसेवकों के द्वारा भारत माता की जय के नारों की उद्घोषणा की गई ।राजवंश धर्मशाला पर भारत माझा माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही तो वही महाकाल भक्त मंडल के द्वारा बाल स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान विपिन महेंद्रा नगर संचालक, अंशुल मेहरा नगर कारवां ,ओमकार नगर विस्तारक, यशमोहन विद्यार्थी प्रमुख, नीरज अग्रवाल ,अर्पित, संजीव, कृष्ण अवतार वर्मा ,कोमल ,मनीष ,सुमित नगर प्रचारक प्रमुख ,चौधरी ईशम सिंह, संदीप पांडे ,अनिल कौशिक, प्रफुल्ल वशिष्ठ, सिद्धार्थ चंद्रा ,आकाश ् कंडवाल, सुनील सैनी आदित्यनाथ रणवीर सिंह निराला और श्रीमती गायत्री निराला मोनिका यादव इंदु राजपूत,सुविधा भटनागर उदय चौधरी मुकुल रंजन राजकुमार प्रजापति कमल सैनी दीक्षित सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समाज सेवी उपस्थित रहे । सुरक्षा की दृष्टि से थाना निरक्षक राधेश्याम,क्राइम इस्पेक्टर अर्जुन सिंह भारी पुलिस बल के साथ पथ संचलन में मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)