किरतपुर। अग्रवाल सभा किरतपुर के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल के नेतृत्व में अग्रवाल महिला सभा का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रितु अग्रवाल अध्यक्ष, सारिका अग्रवाल को महामंत्री, कुमकुम अग्रवाल व पारुल अग्रवाल को उपाध्यक्ष, मीनाक्षी अग्रवाल, मीना अग्रवाल, चारु अग्रवाल, नितिन अग्रवाल को मंत्री, रेणुका गोयल को कोषाध्यक्ष, बबीता अग्रवाल, अनु गोयल, रेनू गोयल, कविता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मंजू अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल को महिला अग्रवाल सभा किरतपुर का संरक्षक बनाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। नवनियुक्त अध्यक्ष रितु अग्रवाल व समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज के लोगों को धन्यवाद दिया। रितु अग्रवाल ने कहा कि वे समाज के प्रति हमेशा अपना दायित्व निभाती रहेंगी। समाज के उत्थान को लेकर लगातार रचनात्मक कार्य करेंगी। बताते चलें कि रितु अग्रवाल अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर महिला विंग की भी जिलाध्यक्ष है। रितु अग्रवाल मिलनसार महिला है। उनकी समाज में अच्छी छवि है। वह समाज हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में उनका विशेष योगदान रहता है। समाज के लोगों ने उनके व्यवहार, विचार और स्वभाव को देखकर सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)