Breaking News
Home / Latest News / आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जंगलो में कच्ची शराब व शराब भट्टियों लाहन नष्ट किया

आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जंगलो में कच्ची शराब व शराब भट्टियों लाहन नष्ट किया


बढ़ापुर: आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के जंगलो में कच्ची शराब बनाने औऱ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर ड्रोन कैमरों  की मदद से जंगलो में चल रही शराब भट्टियों से क़रीब 900 लीटर शराब बरामद की गई साथ ही करीब दस हजार लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया जिस कारण एक भी शराब माफिया पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया।  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में चले इस अभियान में सीओ नगीना,सीओ अफजलगढ़ सहित थाना बढ़ापुर व अफजलगढ़ पुलिस सहित आबकारी निरीक्षक नगीना की टीम भी मौजूद रही।
           पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री व परिवहन में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज के निकट निर्देशन में सीओ नगीना संग्राम सिंह सीओ अफजलगढ़ सर्वम सिंह थाना प्रभारी बढ़ापुर अनुज कुमार तोमर थाना प्रभारी निरीक्षक शेरकोट किरन पाल सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक अफजलगढ़ मनोज कुमार सिंह उप निरीक्षक राजकुमार वर्मा उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह व आबकारी टीम के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर टीम गठित कर व ड्रोन कैमरो से वीडियोग्राफी कराकर सोमवार को अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोकथाम हेतु प्रभावित जंगल ग्राम कुआं खेड़ा खदरी क्षेत्र में आबकारी टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया गया जिसके दौरान ग्राम कुआं खेड़ा खदरी क्षेत्र के ग्राम मदपुरी के जंगलों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें कुआं खेड़ा खदरी के जंगल से 10 रबर ट्यूब में करीब 500 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण जिनमें दो लोहे के ड्रम दो एलमुनियम पाइप दो रबर पाइप दो बाल्टी दो प्लास्टिक के बैग आदि उपकरण बरामद किए गए तथा मौके पर बरामद किए गए करीब 5500 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस को बताया गया कि उक्त भट्टी को सतनाम उर्फ सत्ती पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम कुआं खेड़ा खदरी थाना बढ़ापुर द्वारा अपने साथी सोनू पुत्र सुखदेव के द्वारा संचालित किया जा रहा था जो जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र के ग्राम  मदपुरी के जंगल में आठ रबर ट्यूब में करीब 400 लीटर कच्ची शराब,शराब बनाने के उपकरण दो लोहे के ड्रम दो एलमुनियम पाइप 2 डबल पाइप दो बाल्टी दो प्लास्टिक के मग आदि उपकरण बरामद किए गए तथा मौके पर बरामद करीब 4500 लीटर लाहन को मौक़े पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया है कि उक्त भट्टी को बलविंदर उर्फ बिंदर पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम कुआँ खेडा खदरी थाना बढ़ापुर द्वारा अपने साथी  निक्कू पुत्र कुलविंदर सिंह  निवासी थाना बढ़ापुर के द्वारा संचालित किया जा रही थी जो जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
     थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर द्वारा बताया गया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चले अभियान में करीब 900 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही करीब 10000 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया है इस दौरान शराब माफिया पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award by Dilip Sen, ACP Sanjay Patil

🔊 पोस्ट को सुनें Dr. Krishna Chouhan honored with Dadasaheb Phalke Bharat Gaurav Samman Award …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow