
सीएसआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर अवार्ड-2022′ डॉ. संजय चोरडिया को प्रदान
–डॉ संजय है सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष
नई दिल्ली। यहां आयोजित नौवीं नॅशनल सीएसआर टाइम्स सम्मिट में सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया को ‘सीएसआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर अवार्ड-2022’ प्रदान किया गया। ‘नेशन बिल्डिंग में सीएसआर का योगदान’ थीम पर आयोजित इस सम्मिट में 300 से अधिक डेलिगेट्स सहभागी हुए थे। केंद्रीय सामाजिक न्याय व सबलीकरण राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर इस सम्मिट के लिए प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ‘सीएसआर’ की अवधारणा को लेकर विभिन्न सेमिनार हुए, जिसमे अलग–अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स ने अपने विचार रखते हुए सीएसआर नेशन बिल्डिंग में कैसे उपयुक्त है, उसका स्पष्टीकरण दिया। ‘सीएसआर’ के माध्यम से शाश्वत विकास में अहम् योगदान देनेवाली संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। डॉ. संजय बी. चोरडिया को ‘सीएसआर प्रोफेशनल ऑफ द इयर अवार्ड-2022’ दे कर अतिथियों के हाथो सम्मानित किया गया। सीएसआर टाइम्स के संपादक हरीश चंद्र, सेरेबिया के राजदूत सिनिसा पॅव्हीक, खासदार जनार्दन सिंग सिंगरीवाल, ज्युरी चेअरपर्सन ए. के. त्यागी, सीएसआर टाइम्स के संचालक शूल पानी, ज्युरी मेम्बर एस. रवि शंकर आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एक जवाबदेह नागरिक और शिक्षण संस्था के रूप में पुणे स्थित सूर्यदत्ता एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट्स सीएसआर के माध्यम से कई सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को सर्वांगीण विकास की शिक्षा देकर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने काम सुचारु रुप से जारी है। एज्यु-सोशियो कनेक्ट उपक्रम के तहत कई समाजोपयोगी उपक्रम लिए जा रहे है। डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा कि सामाजिक व्यवस्थापन के तत्वों पर हम काम रहे है। कौशल्य विकास, जनजागृति कार्यक्रम के साथ–साथ निर्धन, जरुरतमंद एवं दिव्यांग छात्रों को मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध कराइ जाती है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)