UNPLUGGED COURTYARD में माध्यम सामाजिक संस्था के सौजन्य से एपिक इवेंट्स की महिलाओं ने जोर शोर और उल्लास के साथ “COOL N CATCHY CHRISTMAS PARTY 2022” मनाया एपिक इवेंट्स द्वारा “COOL N CATCHY CHRISTMAS PARTY 2023”
सीजन 4 का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी एवं घरेलु महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया एक महीने पहले से ही कई प्रकार के ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू हो गयी थी जिसमें बढ़ चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ सबने भाग लिया साथ ही कई ऑफ लाइन गेम्स भी हुए और विजेताओं को पुरूस्कार भी दिया गया.. लकी ड्रा के साथ ही साथ केक कटिंग भी किया | मस्ती के बीच मे सभी को 25 दिसंबर के दिन तुलसी दिवस मनाने का भी संदेश दिया गया l 2022 को अलविदा किया और 2023 का स्वागत किया और सबने कामना करी की 2023 सबके लिए शुभ हो। सभी को संता क्लाउ ने रिटर्न गिफ्ट उपहार में दिए l
संस्था की सचिव हेमा खत्री ने तुलसी दिवस मनाने पर संदेश दिया साथ ही समय समय महिलाओं और बच्चों से संबंधित उनकी आंतरिक सृजात्मकता को निखारने के लिए और कुछ समय महिलाये अपने लिए निकाल पाए इसके लिए आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे ।
(हेमा खत्री) 8318413808
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)