सेवा, परोपकार के कार्य आत्मिक सुकून देते हैं : राकेश जैन
उद्योगपति स्वर्गीय महावीर जैन की 18वीं पुण्यतिथि पर अनेक आयोजन
इंदौर। राजस्थान मूल के असम एवं इंदौर में प्रवासित मशहूर उद्योगपति रहे स्वर्गीय महावीर जैन की 18वीं पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी सैकड़ों लोगों को अन्नदान भोजन कराया गया व अनेक जरूरतमंद परिवारों को गुप्त रूप से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इंदौर की सरकारी एम वाई हॉस्पिटल के समीप बड़ी संख्या में मरीजों के परिजनों को भोजन प्रसाद कराया गया। स्वर्गीय जैन के पुत्र जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता उद्योगपति राकेश जैन ने बताया कि इसी क्रम में शहर में बड़ी संख्या में जरूरतमंद स्कूली विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया। साथ ही वर्ष पर्यंत वे अपनी मातुश्री श्रीमती बृजबाला जैन की प्रेरणादायी निश्रा में इस कार्य को बढ़ा रहे हैं। इस दौरान दिवंगत स्वर्गीय महावीर जैन की स्मृति में शांति विधान पूजन भी विधिवत रूप से कराया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष इंदौर में विभिन्न स्थानों पर अन्नदान का कार्यक्रम दिवस विशेष पर आयोजित होता है। इस मौके पर राकेश जैन ने बताया कि सेवा एवं परोपकार के यह कार्य पूर्वजों, बुजुर्गों के संस्कार व पूज्य गुरु भगवंत–संतों के आशीर्वाद से ही संभव है। इन सेवाभावी कार्यों से आत्मिक सुकून, शांति का अनुभव किया जा सकता है। राकेश जैन के साथ इस कार्य में उनके सहयोगी सखा तरुण मिश्रा, विशाल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)