नजीबाबाद/ जोगीरमपुरी 29 दिसंबर आज दरगाहे आलिया पर गरीब आवाम को दैनिक अवामें हिंद के संपादक सैयद शुजा हैदर और दरगाह ए आलिया के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अब्बास द्वारा कंबल वितरण किए गए। लगभग 200 कंबल वितरण किए गए कंबल पाकर जनता ने दोनों लोगों को दुआ दी । इस अवसर पर ज्वाइंट सेक्रेट्री मौलाना कासिम अब्बास , मरगूब हैदर , वकार आब्दी , अता अब्बास मोहम्मद अब्बास शजर अब्बास बबलू आब्दी एहसान अख़्तर आदि मौजूद रहे ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)