Home / Latest News / सड़क मार्ग पर कूड़े के ढेर, नगर पालिका ने पूर्व की सफ़ाई की रिपोर्ट लगाई 

सड़क मार्ग पर कूड़े के ढेर, नगर पालिका ने पूर्व की सफ़ाई की रिपोर्ट लगाई 


 नजीबाबाद…. सड़क पर लगे कूड़े के ढेर की सफाई के मामले में नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में कराई गई सफाई की रिपोर्ट लगा दी गई है तथा आख्या में यह भी कहा गया कि यह एरिया उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में पंचायत राज विभाग से कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बराबर से जाने वाले सड़क मार्ग जोकि इब्राहिमपुर राजू ग्राम पंचायत क्षेत्र मे आता है कि सफाई की मांग की थी जिस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राज ने बताया था कि यह मार्ग नगरपालिका के क्षेत्र में आता है जिस पर बाद में यह शिकायत  आईजीआरएस पोर्टल पर  दर्ज कराई गई जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नजीबाबाद ने कहा कि उक्त मार्ग की सफाई करा दी गई है तथा यह मार्ग ग्रामसभा में आता है आरटीआई कार्यकर्ता कहना है कि मौके पर कोई सफाई नहीं की गई तथा कूड़े के ढेर जस के तस लगें है और शिकायत पर पुरानी आख्या रिपोर्ट लगा दी गई है अवगत कराना है कि इस मार्ग की यह सड़क एक दर्जन से अधिक गाँवो को शहर नजीबाबाद से जोड़ती है, ये गाँव घिसटपुरी, महावतपुर बिल्लौच, , गुढ़ा सराय, इस्सेपुर, कनकपुर, झक्काकी, भदौला, मौज्जमपुर सादात, परमावाला, कोटकादर, टाण्डा- माईदास, पर्वतपुर मखदूमपुर आदि है, जिसके ग्रामीण इसी सड़क मार्ग से शहर नजीबाबाद में आते जाते है। इसी मार्ग से पर्यटक पत्थरगढ़ के किला (सुल्ताना- डाकू किला) भ्रमण को भी आते है तथा फायर स्टेशन नजीबाबाद (महावतपुर में स्थित) इसी सड़क मार्ग से नजीबाबाद से जुड़ा हुआ है। तेज हवा चलने की स्थिति मे अधिकतर कूड़ा सड़क पर फैल जाता है तथा इसकी दुर्गन्ध दूर तक फैल जाती है।  स्वच्छ भारत अभियान की प्रोत्साहन देने के बाद भी इस सड़‌क मार्ग पर बहुत अधिक गन्दगी व भारी मात्रा मे गोवर व अक्सर मरे हुये जानवर जिससे उपरोक इस मार्ग के किनारें पर पड़े रहते हैं, आमजन गन्दगी से काफी परेशान है। आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि उक्त मार्ग की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow