
बढ़ापुर: धर्म परिवर्तन के मामले में हाल ही में थाना बढ़ापुर पर दर्ज एक मुकदमे में बढ़ापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम वीरभान वाला में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों को लोभ लालच देकर ईसाई धर्म में शामिल करने का मामला तूल पकड़ने के बाद हिन्दू संगठनों द्वारा इसका कड़ा विरोध करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई थी जिसके चलते हुए थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा विश्व हिंदू संघ के जिला संगठन मंत्री की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में विश्व हिंदू संघ के जिला संगठन मंत्री द्वारा पांच लोगों को नामजद किया गया था जिसमें शुक्रवार को बढ़ापुर पुलिस ने रिपोर्ट में नामजद दो आरोपी बलविंदर सिंह पुत्र वीर सिंह छिंदर सिंह पुत्र वीर सिंह को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान किया है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मुकदमे में नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)