
बढ़ापुर: नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोस के ही एक अधेड़ व्यक्ति पर उसकी नाबालिग पुत्री को बुरी नियत से ईख के खेत मे खींचने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई थी जिस पर बढ़ापुर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार चालान कर दिया।
बताया जा रहा है कि नगर के एक मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की नाबालिग पुत्री को गुरुवार को देर रात पड़ोस के ही एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा मकान के सामने खड़ी ईख में खींचने का मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिस कारण तभी से मामले को दबाने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया था। मामले का कोई हल न निकलने पर पीड़िता का पिता पुलिस के पास जा पहुँचा जहाँ पर नाबालिग पुत्री के पिता के तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने नामजद आरोपी मुसर्रत पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला नौमी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पोक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले की गम्भीरता को देखते हुए बढ़ापुर पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर द्वारा बताया गया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)