

डॉ.नरोत्तम ने अ.भा.कविसम्मेलन और डॉ.आलोक ने कविता पर्व करवाकर किया आंनदित
दतिया से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
दतिया जिले में वर्ष 2022 में बहुत सारे साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक आयोजन हुए । डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने,विकास की गंगा के साथ साथ , संस्कृति विभाग के सहयोग से, दतिया महोत्सव जैसे साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजन करके , कविताएं सुनवाकर यादगार साल बनवा दिया । तो वही इस वर्ष डाॅ.आलोक संस्थान के मासिक कविता पर्व के 212अंक पूर्ण होने पर ,31 कवियों का सम्मान करके ,भारत में इतिहास रच दिया । यह दोनों आयोजन चर्चित रहे । दतिया का हिन्दी महोत्सव , मधुकर समारोह, भाण्डेर के डॉ.शुक्ल स्मृति अ.भा.बुंदेली समारोह, शशिकिरण सम्मान समारोह , सेवढ़ा का सनकुआ महोत्सव ,सेवढ़ा की ही डॉ.कामनी एवं रामस्वरूप स्वरूप अभिनंदन ,मृगेश समारोह भी अच्छे आयोजन रहे ।




डॉ.आलोक संस्थान के द्वारा 12 मासिक कविता पर्व का आयोजन किये गये , तो वही पाठक मंच ,ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , ज़िला प्रशासन, जन अभियान परिषद , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया , डॉ.एम.एल.सोनी, कमलकांत शर्मा, डॉ.राज गोस्वामी , विनोद मिश्रा , शैलेन्द्र बुधोलिया , श्रीमोहन सुहाने , वीरेन्द्र त्रिपाठी , राजेंद्र सिंह खेंगर , राशिद अली , मनीराम शर्मा ,अनूप गोस्वामी ने भी कुछ साहित्यिक संगोष्ठियां , आयोजन करवाये । डॉ.आलोक सोनी द्वारा पूरे देश के 30 राष्ट्रीय समारोह में आतिथ्य ग्रहण करके उद्बोधन दिया गया।








उत्तराखण्ड ,उत्तर प्रदेश ,म.प्र. हरियाणा, दिल्ली प्रदेश के राष्ट्रीय समारोह में 4 राष्ट्रीय सम्मान , 11 विशेष सम्मान भी प्राप्त हुए । डॉ. आलोक सोनी ने राम जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के कृतित्व पर ,शीलधर शास्त्री के संयोजन में प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ का , सम्पादन में सहयोग किया गया । अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण पर ,आर एस एस के सरसंघचालक डॉ.मोहनभागवत , राम जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती , पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी , म.प्र.शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक देशी विदेशी फिल्मकारों ने डाॅ.आलोक सोनी की सक्रियता का विभिन्न मंचों पर सम्मान किया । इस वर्ष डॉ.आर.पी गुप्ता और डॉ.राज गोस्वामी को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला तो वहीं जगत शर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई । साहित्य अकादमी ने दतिया के कमल कान्त शर्मा , रविन्द्र सत्यार्थी , भूपेंद्र सिंह राणा , पूरन चंद शर्मा की पुस्तक प्रकाशित करने की सहमति दी । इस वर्ष दिल्ली की लेखिका डॉ. अमृतारानी ने डॉ. आलोक सोनी के ऊपर शोध करके ,पीएचडी उपाधि प्राप्त की । डॉ.कामनी , रविन्द्र परमार , राजेश लिटोरिया ,राजगोस्वामी , अरविंद श्रीवास्तव की पुस्तकें प्रकाशित हुई । डॉ.आलोक सोनी ने वर्ष 2022 मैं , कुल 111 समारोह में आतिथ्य ग्रहण किया ।




PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)