Home / Latest News / डॉ.नरोत्तम ने अ.भा.कविसम्मेलन और डॉ.आलोक ने कविता पर्व    करवाकर किया आंनदित

डॉ.नरोत्तम ने अ.भा.कविसम्मेलन और डॉ.आलोक ने कविता पर्व    करवाकर किया आंनदित


डॉ.नरोत्तम ने अ.भा.कविसम्मेलन और डॉ.आलोक ने कविता पर्व    करवाकर किया आंनदित
दतिया से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
 दतिया जिले में  वर्ष 2022 में बहुत सारे साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक आयोजन हुए । डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने,विकास की गंगा के साथ साथ , संस्कृति विभाग के सहयोग से, दतिया महोत्सव जैसे साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजन करके , कविताएं सुनवाकर  यादगार साल बनवा दिया । तो वही इस वर्ष डाॅ.आलोक संस्थान के मासिक कविता पर्व के 212अंक पूर्ण होने पर ,31 कवियों का सम्मान करके ,भारत में इतिहास रच दिया । यह दोनों आयोजन चर्चित रहे । दतिया का हिन्दी महोत्सव , मधुकर समारोह,  भाण्डेर के डॉ.शुक्ल स्मृति  अ.भा.बुंदेली समारोह, शशिकिरण सम्मान समारोह , सेवढ़ा का सनकुआ महोत्सव ,सेवढ़ा की ही डॉ.कामनी एवं रामस्वरूप स्वरूप  अभिनंदन ,मृगेश समारोह भी अच्छे आयोजन रहे ।
डॉ.आलोक संस्थान के द्वारा 12 मासिक कविता पर्व का आयोजन किये गये ,  तो वही पाठक मंच ,ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय , ज़िला प्रशासन, जन अभियान परिषद , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया , डॉ.एम.एल.सोनी, कमलकांत शर्मा, डॉ.राज गोस्वामी , विनोद मिश्रा , शैलेन्द्र बुधोलिया , श्रीमोहन सुहाने , वीरेन्द्र त्रिपाठी , राजेंद्र सिंह खेंगर , राशिद अली , मनीराम शर्मा ,अनूप गोस्वामी ने भी  कुछ साहित्यिक संगोष्ठियां , आयोजन करवाये । डॉ.आलोक सोनी द्वारा पूरे  देश के 30 राष्ट्रीय समारोह में आतिथ्य ग्रहण करके उद्बोधन दिया गया।
उत्तराखण्ड ,उत्तर प्रदेश ,म.प्र. हरियाणा, दिल्ली प्रदेश के राष्ट्रीय समारोह में 4 राष्ट्रीय सम्मान , 11 विशेष सम्मान भी  प्राप्त हुए । डॉ. आलोक सोनी ने राम जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के कृतित्व पर ,शीलधर शास्त्री के संयोजन में प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ का , सम्पादन में सहयोग किया गया । अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण पर ,आर एस एस के सरसंघचालक डॉ.मोहनभागवत , राम जन्म भूमि न्यास के ट्रस्टी जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती , पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ,  म.प्र.शासन के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा सहित  अनेक देशी विदेशी फिल्मकारों ने डाॅ.आलोक सोनी की सक्रियता का  विभिन्न मंचों पर सम्मान किया ।  इस वर्ष डॉ.आर.पी गुप्ता और डॉ.राज गोस्वामी को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला तो वहीं जगत शर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई ।  साहित्य अकादमी ने दतिया के कमल कान्त शर्मा , रविन्द्र सत्यार्थी , भूपेंद्र सिंह राणा , पूरन चंद शर्मा की पुस्तक प्रकाशित करने की सहमति दी । इस वर्ष दिल्ली की लेखिका डॉ. अमृतारानी  ने डॉ. आलोक सोनी के ऊपर शोध करके ,पीएचडी उपाधि प्राप्त की । डॉ.कामनी , रविन्द्र परमार , राजेश लिटोरिया ,राजगोस्वामी , अरविंद श्रीवास्तव की पुस्तकें प्रकाशित हुई । डॉ.आलोक सोनी  ने वर्ष 2022 मैं , कुल 111  समारोह में आतिथ्य ग्रहण किया ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with Jeannie Rapstad ma’am

🔊 पोस्ट को सुनें Students Conducted Research on ‘exploring cultural identity through national holidays’ with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.