

धामपुर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूकता कार्यक्रम
देश में फैल रही कुरीतियों व बुरी आदतों से बच्चों को बचाना हैं:- बबीता गुप्ता
धामपुर पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भगत सिंह चौक एवं शीला टाकीज पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ धामपुर पब्लिक स्कुल की प्रधानाचार्य बबीता गुप्ता के निर्देशन में हुआ। जिसमें सभी छत्र एवं छात्राओं ने धुम्रपान निषेध ‘करोनो से बचाव व मोबाइल फोन की लतो से बचने के लिए पूरे समाज को जागरूक किया। एनसीसी कैडेट्स ने रैली व स्लोगन द्वारा समाज को इन बुरी आदतों से बचने का संदेश दिया, कि धूम्रपान करने से स्वास्थ्य व आस-पास के वातावरण तथा देश की पूरी आबादी पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं। हम सभी का यही दायित्व है कि हम सभी इन बुरी आदतो को कभी न अपनाए तथा अपने देश को आगे बढ़ाए। बबीता गुप्ता ने बताया कि बच्चों का सारा दिन फोन के साथ चिपके रहने के कारण बच्चो में आउटडोर गेम खेलने की चाहत बहुत कम होती जा रही है जिससे उनके शरीर व मस्तिष्क पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है और इसी के साथ बच्चें पढ़ाई में भी अपना ज्यादा ध्यान नहीं देते जिससे की उनमें सामाजिक और व्यावहारिक ज्ञान की कमी बहुत देखने को मिल रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी धामपुर नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता और अतिविशिष्ठ पीयूष अग्रवाल व दिनेश चन्द्र, नवीन अग्रवाल इन्होंने छात्र छात्राओं के कार्यक्रम की सहारना की, और समाज को इन बुराइयों से बचने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम मे स्कूल के शिक्षक कुनाल, रिचा वशिष्ठ, जीनत, पंकज, सचिन एवं एनसीसी की एअनो कंचन आदि स्टाफ का संपूर्ण सहयोग रहा। इसमे स्कुल के छात्र कार्तिक,खुशी, रिमशा, उवेश, लक्ष्य, शिवम, मानसी, दिशा, धैर्य, लशमिया, सौम्या, नितिन, फवीया एवं एनसीसी कैडेट्स मोनिका, लक्षिता, सानिया, अर्शी, पायल, आफिया, विशाखा जानवी, भूमी आदि ने नाटकों के माध्यम से जागरूक किया।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)