इलियास मंसूरी का हुआ इंतकाल
अंतिम विदाई देकर सुपुर्द ए खाक किया
बिजनौर रायपुर सादात।इलयास मंसूरी के पार्थिव कब्रिस्तान में हजारों लोगों वह उलेमाओं की भीड़ ने नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया।शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद जनाजे की नमाज़ ऐतिहासिक मदरसा इस्लामिया अरबिया तज्वीदुल कुरआन में अदा की गई।जनाजे की नमाज़ मौलाना मौहम्मद ईसा साहब इमाम ओ खतीब जामा मस्जिद शहर नजीबाबाद ने पढ़ाई।घर से जनाजे को कंधा देते हुए उनके पुत्रों जैनुल आबिदीन,और कारी जुबैर आलम का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे उनका देहांत हो गया। मेरे साथी कारी जुबैर आलम का फोन जब मेरे पास आया बताया आज मेरे वालिद ए मोहतरम दुनिया से अलविदा हो गए आज बाप का साया सर से खत्म हो गया ।इन्ना लिल्लाही वइन्ना इलायही राजिऊन, उनके पैतृक निवास पर मौत की खबर से अंतिम दर्शन के लिए उलेमाओं लोगों महिलाओं वह बच्चों का तांता लग गया। शुक्रवार की सुबह से ज़िले भर के उलामा गणमान्य व्यक्तियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।इलयास मंसूरी बहुत मिलनसार नेक और नमाज़ी परहेज़ गार थे। बीते दिनों इलयास मंसूरी का ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था लेकिन ज्यादा तबियत बिगड़ने के कारण उनके परिजन घर ले आए थे।इलयास मंसूरी 65 वर्ष के थे लगभग 4 महीने से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। जनाज़े में मौलाना फुरकान नैनीताल,मुफ्ती अब्दुल रहमान टांडा बादली,मुफ्ती इब्राहीम टांडामाईदास,मुफ्ती गुफरान नजीबाबाद,मौलाना याकूब रायपुर, मौलाना आगोश टांडामाईदास,कारी साकिब कोतवाली,कारी मरगूब चंदनवाला, कारी मुजीब,चंदनवाला,कारी याहया अंसारी जोगीरमपुरी,कारी हसन टांडामाईदास,कारी महबूब कोटकादर,हाफिज मेराज नई बस्ती रायपुर, मास्टर अनीस टांडामाईदास,मरगूब मंसूरी टांडामाईदास,ग्राम प्रधान ताहिर सलीम रायपुर,ताहिर अंसारी भट्टे वाले रायपुर,खुर्शीद अंसारी भट्टे वाले रायपुर, समेत हज़ारों लोग शामिल रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)