अनाथ बालिकाओं का होगा फ्री दुल्हन मेकअप,पारसमणि अग्रवाल की पहल में साथ आया काया ब्यूटी पार्लर
कोंच (जालौन)से गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट –
अनाथ बालिकाओं के शादी के कार्ड निःशुल्क छपने के साथ साथ उनका दुल्हन मेकअप भी निःशुल्क होगा। ब्यूटीशियन अंशू सोनी ने अनाथ बालिकाओं का निःशुल्क दुल्हन मेकअप करने की घोषणा की है। गौरतलब हो कि विगत दिन कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने अपने पिता स्व० श्री राजीव अग्रवाल की स्मृति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी सागर तालाब स्थित दुकान अग्रवाल ऑफसेट से अनाथ बालिकाओं के शादी के कार्ड निःशुल्क छापने की घोषणा की । पारस की इस पहल का समर्थन करते हुए काया ब्यूटी पार्लर भी उनके साथ आ खड़ा हुआ।
ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन संचालिका अंशू सोनी ने बताया कि वह अपने स्टेट बैंक के पास स्थित काया ब्यूटी पार्लर के माध्यम से अनाथ बालिकाओं की शादी में निःशुल्क दुल्हन मेकअप करेगी। उन्होंने कहा कि अनाथ बालिकाओं के परिजन या सरंक्षक काया ब्यूटी पार्लर या अग्रवाल ऑफसेट जरूर सम्पर्क करें। अनाथ बालिकाओं के लिए चलाई जा रही इस पहल की लोगो ने सराहना की है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)