Breaking News
Home / Latest News / डॉ. संजय चोरडिया ग्लोबल चेंबर ‘इंडस्ट्री-इन्स्टिट्यूट इंटरफेस’ के चेयर नियुक्त

डॉ. संजय चोरडिया ग्लोबल चेंबर ‘इंडस्ट्री-इन्स्टिट्यूट इंटरफेस’ के चेयर नियुक्त


डॉ. संजय चोरडिया ग्लोबल चेंबर ‘इंडस्ट्री-इन्स्टिट्यूट इंटरफेस’ के चेयर नियुक्त
अमेरिका स्थित वैश्विक संस्था के चेयर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं सूर्यदत्ता ग्रुप के संस्थापक
पुणे। अमेरिका स्थित वैश्विक संस्था ग्लोबल चैंबर के ‘चेयर ऑफ द यूनिवर्सिटी-इंडस्ट्री पार्टनरशिप प्रोग्राम’ के पद पर पुणे के सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय चोरडिया को नियुक्त किया गया है। शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में प्रो. डॉ. संजय चोरडिया के विशाल अनुभव, गहन ज्ञान और समुदाय उन्मुख कार्य के प्रति उनके दृष्टिकोण को देखते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है। शिक्षा और उद्योग क्षेत्रों को जोड़ने वाले 525 महानगरों तक फैले विश्वस्तरीय प्रसिद्ध संगठन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होनेवाले प्रो. डॉ. संजय चोरडिया पहले भारतीय हैं। पुणे स्थित सुर्यदत्ता परिवार के लिए यह गौरव की बात है और सभी के द्वारा चोरडिया का अभिनन्दन किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्वभर में 525 महानगरों में फैले इस संगठन में हाइली क्वालिफाइड, सीईओ और लीडरशिप करनेवाले व्यक्तियों का समावेश है। इन शहरों में कंपनी को प्रगति व स्थायी व्यापार विकास में मदद करने के लिए संगठन काम करता है। कुछ चुनिंदा संगठनों के साथ सहयोग कर के बिझनेस बढ़ने में और विश्वभर की कम्पनियां, इन्वेस्टर और सर्विस प्रोवाइडर को सफल होने में मदद करने का संगठन का उद्देश्य है। ग्लोबल चेंबर के संस्थापक और सीईओ डग ब्रहन्के ने इस संगठन का 2014 में अमेरिका में स्थापित किया आज पांच खंडो में 195 देशो के 525 महानगरों में चेंबर क्रियाशील है। डॉ. संजय चोरडिया 2021 से ग्लोबल चेंबर के अडवायझरी बोर्ड के मेंबर है। इस बोर्ड में प्रोफेशनल्स है, और महानगरों और सीमा पार व्यापार के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों को उद्योग से जोड़कर छात्रों के लाभ के लिए कई अवसर भी निर्देशित किए जाते हैं। सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में प्रो. डॉ. संजय चोरडिया ने मेंटरशिप, नॉलेज शेयरिंग के जरिए विभिन्न ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के जरिए शिक्षा, उद्योग, इनोवेशन और रिसर्च, स्टार्टअप्स के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। चैंबर के
वरिष्ठ प्रबंधन एवं व्यापक योगदान को देखते हुए डॉ. संजय चोरडिया को विश्वविद्यालय-उद्योग सहयोग पहल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। डौग ब्राह्नके की ओर से सीज़र ट्राबैंको ने अपना नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस नियुक्ति पर अपने वक्तव्य में
डॉ. संजय चोरडिया ने कहा कि वैश्विक संचालन, विश्वसनीयता और लक्ष्यों के आकलन के आधार पर चयनित संगठनों या कंपनियों को ग्लोबल चैंबर की सदस्यता प्रदान की जाती है। सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स को 2021 से इस तरह के एक प्रसिद्ध संस्थान का सदस्य होने पर गर्व है। इस सदस्यता के कारण ‘सूर्यदत्ता’ के छात्रों को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह सदस्यता व्यावसायिक परियोजनाओं, छात्र परियोजनाओं, इंटर्नशिप आदि के लिए उपयोगी होगी। चेंबर के सभी केंद्रों, कार्यालयों में शिक्षा संबंधी सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे। वे बोले, “मैं छात्रों, युवाओं, उद्योग जगत के लोगों और अन्य हितधारकों को संबोधित करके विभिन्न विषयों पर अपना ज्ञान प्रदान करूंगा। साथ ही, इस नियुक्ति से ‘सूर्यदत्ता’ के छात्रों को अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों में ट्विनिंग प्रोग्राम, ग्लोबल इंटर्नशिप, स्टार्ट-अप के विकास के लिए समर्थन और वैश्विक विस्तार के अवसरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।”
शिक्षण, उद्योग क्षेत्र का अनुभव..
प्रो. डॉ. संजय चोरडिया को उद्योग क्षेत्र (फिरोदिया एंटरप्राइजेज) में 20 से अधिक वर्षों का और शिक्षा क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे 100 से अधिक विभिन्न वाणिज्य मंडलों के संरक्षक और सदस्य हैं। उन्होंने दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य, उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक विकास विभाग के सदस्य जैसे सरकारी संस्थानों में भी काम किया है। प्रति वर्ष होने वाले कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेता है और मार्गदर्शन करता है। दुनिया भर के छात्रों, युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम संचालन डॉ. संजय चोरडिया ने किया। इस काम के लिए उन्हें सौ से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। 200 से अधिक पेटेंट प्रकाशित किए गए हैं, और दो महत्वपूर्ण शोध किए गए हैं। कई गतिविधियों को रिकॉर्ड की विभिन्न पुस्तकों में दर्ज किया गया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Roses, Lilies & Hybrids

🔊 पोस्ट को सुनें Roses, Lilies & Hybrids   My body bleeds it bleeds with …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow