नजीबाबाद….. रेल मंत्रालय को पुन शिक़ायत के बाद रेलवे स्टेशन पर शिव मंदिर के पास स्थित विकलांग जनों के आने जाने वाले बंद मार्ग को आज खोल दिया गया।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के कुछ अधिकारियों ने अपनी हठधर्मिता के चलते विकलांग जनों, रेल डाक सेवा, पार्सल विभाग के वाहनों के आने जाने के मार्ग को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है इस कारण विकलांग जनों को आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा उनकी ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर तक प्लेटफार्म पर नहीं आ सकती हैं इसके अलावा पूर्व में रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति के दोनों पैर कट गए थे इस कारण एंबुलेंस भी प्लेटफार्म पर नहीं आ सकी थी।
उधर आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत के बाद और रेल मंत्रालय के आदेश पर मंडल अभियंता चतुर्थ उत्तर रेलवे मुरादाबाद रॉकी तुहर ने लिखित में बताया था कि विकलांग जनों के उक्त मार्ग को जल्द खोल दिया जाएगा परंतु आदेश के लगभग एक माह भी उक्त मार्ग को नही खोला गया जिस पर आरटीआई कार्यकर्ता ने पुन इस बात की शिक़ायत रेल मंत्रालय को की जिस पर आज सुबह उक्त मार्ग को खोल दिया गया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (R ANSARI +919927141966)