
बढ़ापुर: अंतर्राष्ट्रीय गौ तस्कर द्वारा बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव के समीप करीब 55 बीघा भूमि खरीदी गई थी। जिसकी जानकारी होने के बाद गुरुवार को बहसूमा पुलिस ने बढ़ापुर पुलिस की मदद से उक्त भूमि को कुर्क कर नगीना तहसील प्रशासन के सुपुर्दगी में दे दिया। इस अवसर पर नगीना तहसीलदार तहसील की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अपराधियों को काबू करने के लिये अवैध तरीकों से कमाई गई सम्पत्तियों को जब्त करने के अभियान के क्रम में अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर शमीम बंजारा पुत्र पीरु बंजारा निवासी मोहल्ला बंजारान कस्बा व थाना फलावदा जिला मेरठ द्वारा अपने गैंग सदस्यों के साथ मिलकर गोकशी जैसे संगीन अपराध कारित कर अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने व अपने परिजनों के नाम चल अचल संपत्ति क्रय की गई है। शमीम बंजारा व उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्य में भी मुकदमे दर्ज है। शमीम बंजारा के विरुद्ध थाना फलावदा में मु0अ0स0 147/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज है। जिसके चलते हुए बहसूमा पुलिस को जानकारी हुई कि गैंग लीडर शमीम बंजारा द्वारा थाना बढ़ापुर क्षेत्र के मौजा अब्दुल्लापुर तहसील नगीना जिला बिजनौर के खाता संख्या 02 के गाटा संख्या 45 में स्थित 6.8290 हेक्टेयर भूमि के कुल भाग में (1.7075+1.7075 हेक्टेयर)3.415 हेक्टेयर भूमि अवैध धन से क्रय की गई है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जिलाधिकारी मेरठ द्वारा दिनांक24/12/2022 को जारी आदेश के अनुपालन में उक्त सम्पत्ति को कुर्क किया जाता है। कुर्क शुदा सम्पत्ति का क्रय विक्रय नही किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति उक्त सम्पत्ति में हस्तक्षेप करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बता दें कि इससे पहले उक्त गैंगस्टर शमीम बंजारा कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के मोजा मिठ्ठोपुर में खरीदी गई करीब 15 बीघा भूमि को गत दिनांक 30 अक्टूबर को कुर्क कर नगीना तहसील के सुपुर्द किया गया था। गुरुवार को शमीम बंजारा की भूमि को कुर्क करने दौरान नगीना तहसीलदार अवनीश कुमार त्यागी,नायाब तहसीलदार बढ़ापुर अमित कुमार,राजस्व निरीक्षक राजकुमार सिंह,हल्का लेखपाल सूरज कमल सागर, दीपक कुमार, बहसूमा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार,थाना बढ़ापुर से उपनिरीक्षक पवन उज्ज्वल क़ा0 नौशाद अली,जितेंद सिंह मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)