बढ़ापुर: नगर की सीमा से सटी नकटा नदी के किनारे बनी एक लकड़ी की टाल पर बेशकीमती लकड़ियों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच के दौरान लकड़ियों से भरी एक केंटर गाड़ी को रोक लिया। जिसके बाद वन विभाग मामले को रफा दफा करने की फिराक में लग गया जबकि बढ़ापुर वन रेंजर द्वारा जांच उपरांत कार्यवाही की बात कही गई है।
आरक्षित वन के चारों औऱ से घिरे बढ़ापुर नगर में लकड़ी की चोरी का मामला सालों पुराना है। आरक्षित वन क्षेत्र से बेशकीमती लकड़ी काटकर लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार वन विभाग को लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जाता है। लकड़ी माफिया जंगल से चोरी की गई इन बेशकीमती लकड़ियों को कौड़ियों के दाम में नगर में चल रही टाल पर बेच देते हैं। जहाँ पर टाल स्वामी इन बेशकीमती लकड़ियों को भट्टी में जलाने लायक बनाकर ईंट भट्टों सहित छोटी भट्टीयों पर पहुँचा दिया जाता है। शुक्रवार को नगर के पश्चिम दिशा में नकटा नदी के किनारे बनी नसीम अहमद की लकड़ी की एक टाल पर बढ़ापुर वन रेंज की टीम ने छापा मारकर जांच पड़ताल की। जिसमे टीम ने मोके पर लकड़ियों से भरी एक कैंटर गाड़ी की बारीकी से जांच पड़ताल करने के साथ साथ बढ़ापुर वन रेंजर कपिल कुमार ने लकड़ियों से भरी गाड़ी के साथ खड़े होकर फोटोग्राफी भी कराई। लकड़ी की टाल पर जांच टीम में वन रेंजर कपिल कुमार के अलावा वन विभाग के कर्मचारी मुन्नू 0प्रकाश,अमरजीत सिंह,अमित बड़ोला आदि मौजूद रहे।
इस बाबत जब रेंजर कपिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेशकीमती लकड़ियों से भरी केंटर गाड़ी की सूचना मिली थी सूचना पर मौके पर पहुँच कर जांच की गई है। जांच मे कोई बेशकीमती लकड़ी नही मिल पाई है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)