मुम्बई के अंधेरी के मेयर हॉल में “शून्य से शिखर फॉउंडेशन द्वारा समाज मे अपना बहुमूल्य योगदान देने और विशेष सेवा देने वाले जिनसे समाज के लोगो को प्रेरणा मिलती हैं ऐसी दिग्गज हस्तियो को शून्य से शिखर फाउंडेसन ने ज्ञान ज्योति सावित्री बाई फुले अवार्ड देकर उनके कार्यो को सैल्यूट किया।इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस क्लासिकल सूफी परफॉर्मर एन्ड शोशल वर्कर शिरीन फरीद को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते भीमराव यशवंत अंबेडकर की पत्नी दर्शना भीमराव अंबेडकर और अफगानिस्तान की कौंसल जनरल इश्किया वर्डक्स के हाथों बेस्ट परफॉर्म से नवाजा गया
तो वही इस मौके पर मुंबई के अलावा देश विदेश के तमाम हस्तियों ने मंच पर उपस्थिति होकर इस ऐतिहासिक अवार्ड के साक्षी बने जिसमे साउथ कोरिया के कौंसल क्रिस होंग ,इंटरनेशनल पैड मन डॉक्टर बिरेन दवे,इंटरनेशनल सोशल वर्कर मॉडल एक्ट्रेस एंकर डॉक्टर अर्चना शर्मा,रोटरी इंटरनेशनल के गवर्नर एन्ड खिताब पाने वाले एकमात्र भारतीय और अमेरिकन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर हरजीत सिंह आनंद ,तमिलनाडु के सांसद डॉक्टर चांद पाशा समेत तमाम गणमान्य लोगों के बीच मे मुंबई के सीबीआई ऑफिसर वीएस चौहान, वर्धा जेल की जेलर संघमित्रा शेल्के की खास मौजूदगी रही इस मौके पर शिक्षा, समाजिक,प्रसासनिक ,कोविड काल मे सर्वोच्च सेवा देने वाले लोगो को भी अवार्ड से सम्मानित किया गया।आप को बता दे कि इस सुंदर और शानदार रियल अवार्ड का आयोजन करने वाली बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर डॉक्टर चंद्रकला सिंह ने यह यह अवार्ड ऑर्गनाइज किया था।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)