स्योहारा। नगर निवासी बेदाग छवि एवं कुशल व्यवहार, शालीन स्वभाव के नाम से प्रसिद्ध पत्रकार ग़ज़नफर सलीम उर्फ नजम सिद्दीकी ने लगातार नोवी बार बेस्ट पत्रकार अवार्ड हासिल कर रिकार्ड बनाया तथा अपने बेहतरीन कलमकार होने का लोहा जनपद बिजनौर व मुरादाबाद मण्डल में मनवाया। बतादें कि धामपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगातार नोवी बार उनको बेस्ट पत्रकार अवार्ड मिला है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों मैं हर्षोल्लास का माहौल है। नजम सिद्दीकी के आवास पर उनको बधाई देने वालों का पता लगा है। इस अवसर पर नजम सिद्दीकी ने बताया कि लोकप्रिय टीवी चैनल अभी तक के 19 वर्ष कामयाबी के साथ पूरे होने पर चैनल की बीसवी वी वर्षगांठ को धूमधाम व हर्ष उल्लास के साथ धामपुर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेत्री लीना सिंघल ने नजम सिद्दीकी को बेस्ट पत्रकार अवॉर्ड सम्मान देकर सम्मानित किया और उनकी शानदार कार्य शैली की जमकर सराहना की। इसके अलावा चैनल के एमडी शरद राजवंशी ने नजम सिद्दीकी को अभी तक चैनल का सबसे काबिल और होनहार सदस्य बताते हुए पीठ थपथपाई। कार्यक्रम में अभी तक चैनल की समस्त टीम व तमामं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)