


नजीबाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह हो रहे गहरे गहरे गड्ढों में मात्र बजरी और मिट्टी डाले जाने तथा तारकोल ना लगाए जाने की शिकायत संबंधित मंत्रालय को की गई है
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली को भेजी एक शिकायत में कहा कि पूर्व में की गई एक शिकायत के बाद माल गोदाम से आजाद चौक के बीच बस स्टैंड तथा आजाद चौक आदि के आसपास हो रहे गहरे गहरे गड्ढों के संबंध में एक शिकायत की गई थी शिक़ायत के बाद माल गोदाम से बस स्टैंड, आजाद चौक आदि जगहों पर गहरे गहरे गड्ढों को भरने का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग 119 द्वारा किया गया परंतु विभाग द्वारा गड्ढों में मात्र बजरी और मिट्टी डालकर कार्य की इतिश्री कर दी गई और तारकोल यानि विटुमिन से गहरे गहरे गड्ढों को नहीं भरा गया जिस कारण यहां पर बजरी और मिट्टी उखड़ कर पुन सड़क के आसपास बिखर रही है जिस कारण आमजन को आने जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा सड़कों पर धूल मिट्टी जम गई है आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में पुन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय में की गई शिकायत में कहा कि मात्र कार्य की इतिश्री कर दी गई है। जोकि दर्शाता है कि संबंधित विभाग जनमानस की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।




PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)