

बढ़ापुर: भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार को त्योपुर स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए जर्जर विद्युत लाइन बदलने,अघोषित कटौती,पांच हजार रुपए पर कनेक्शन न काटने व इलाके में लटकी हुई विद्युत लाइन को ऊपर उठाने व नये विद्युत कनेक्शन पर हो अवैध वसूली को तत्काल बन्द करने सहित आदि समस्याओं के निवारण के लिये मांग पत्र विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सौंपा साथ ही भाकियू ने समस्याओं के निस्तारण न होने पर धरने की चेतावनी दी है।
विद्युत विभाग के ढुलमुल रवैया को सुधारने के लिये भाकियू अराजनैतिक ने कमर कस ली है। गुरुवार को भाकियू अ के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष विजेंदर सिंह नेतृत्व में त्योपुर स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए पांच हजार रुपए के बिल पर काटे जा रहे कनेक्शन पर रोक लगाने,लटकी हुई विद्युत लाइनों को ऊपर उठाने,जर्जर लाइनों को बदलने,अघोषित कटौती पर रोक लगाने,दिन में विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने जिससे किसानों की फसलों को पानी लग सके,नए कनेक्शनो पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने,फीडर की पावर दोगुनी करने सहित अन्य मांगों का एक मांग पत्र विद्युत विभाग के कर्मचारी कमल सैनी को सौंपा। मांग पत्र में भाकियू अराजनेतिक द्वारा विद्युत विभाग को खुली चेतवानी भी दी गई है। जिसमे कहा गया है कि यदि विद्युत विभाग ने इन सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण नही किया तो भाकियू अराजनैतिक बिजलीघर पर धरना देगी। त्योपुर स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन में विजेंद्र सिंह,सुमन शर्मा,हेमचन्द भारती,इरफान,राजवीर सिंह,शीशराम सिंह,सुखराम सिंह,श्रीराम,कौशल कुमार,कासिम,लड्डन आदि किसान मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)