नजीबाबाद: भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का किया आह्वान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने ग्राम पंचायत लाहक खुर्द एवं लाहक कला में बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक विधान परिषद हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने हेतु मतदाताओं से संपर्क किया उन्होंने सभी मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति की चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर काम करती है आज प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है उन्होंने कहा डा जयपाल सिंह व्यस्त ने अनेक विकास कार्य हमारे क्षेत्र में किए हैं भविष्य में भी हम सब की आवश्यकता है कि हम उन्हें उन्हें विधान परिषद में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजें ताकि वह हमारी आवाज विधान परिषद में उठाकर हमारी समस्याओं का निदान कराते रहें भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की इस अवसर पर उनके साथ पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सहदेव प्रजापति, जगराम नेताजी, मोहम्मद जकी खान, सालिम, मोहम्मद जैद, राजू गुप्ता, पिंकू चौहान, विकास कुमार, करण सिंह चौहान, नदीम अहमद,नैपाल सिंह,मयंक चौहान,डा उदयभान सिंह आदि उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)