आकाश भाबड और भाबड इंटरनॅशनल पब्लिकेशन की टिम ने मिलकर अपना 5 वा विश्वविक्रम “मॅजिक ऑफ 23” एन डी एम सी के वुमन टेक्निकल इन्स्टिटय़ूट में बडींग ऑथर्स काॅन्फेरन्स कार्यक्रम में स्थापित कीया हैं | इस विश्वविक्रम में एन डी एम सी के वुमन टेक्निकल इन्स्टिटय़ूट का अहम रोल रहा | काॅलेज के प्रिन्सिपल श्रीमती. कोमल पाठक जी प्रमुख अतिथी के रुप मे उपस्थित रहे |
इस विश्वविक्रम के कार्यक्रम मे 4 लेखकों की 4 पुस्तके प्रकाशित हुई | ‘माय बडींग टिनेजर’, ‘ब्युल्ड युवर सेल्स मसेल्स”, “द स्टोरी ऑफ टिनेजर” और “Kaleidoscope” ये पुस्तक अनुक्रमे प्रीती सारस्वत, देवेश मोहन, विभव भारद्वाज और डाॅ. शुभा मुखर्जी ने लिखी थी |
आकाश भाबड जी ने उपस्थित सहभागी को पुस्तक लेखन, प्रकाशन और ब्रान्डींग के विषय में मार्गदर्शन किया | श्रीमती निधी बन्सल जी ने कविता लेखन पर मार्गदर्शन किया
|
इस कार्यक्रम में ए बी सी डी इंटरनॅशनल टाॅक्स भी आयोजित किया गया था, जिसमे एन. एम. भाटिया, आलीशा विजाॅय, डॉ. हर्ष शेठी, अझीम उद्दीन और सर्वजीत मिश्रा ने “द ब्रेकथ्रु” इस विषय
पर अपने विचार रखे |
यह कार्यक्रम मे कुछ ऐसे 7 लाॅजीक्स थे जो नंबर 7 और नंबर 23 से संबंधीत थे | जिसके कारण यह कार्यक्रम को विश्वविक्रम कहा गया |
ऐसे लाॅजीकल विश्वविक्रम करने के लिए आकाश भाबड और भाबड इंटरनॅशनल पब्लिकेशन को जाना जाता हैं | आने वाले साल में ए बी सी डी इंटरनॅशनल फॅमिली और भाबड इंटरनॅशनल पब्लिकेशन मिलकर 10,000 से ज्यादा लोगो को विश्वविक्रम मे शामील करने वाले हैं | इन विश्वविक्रम जैसे कार्यक्रम से बच्चो को मोटिव्हेशन के साथ-साथ बहोत कुछ सिखने को मिलता हैं |
इस कार्यक्रम कि सफलता में स्वेता कुमारी जी, आयुषी अञी, भावना सिंग, मोहीत पाल और वुमन टेक्निकल इन्स्टिटय़ूट के टिचर्स और स्टाफ का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा |
भविष्य मे आकाश भाबड और भाबड इंटरनॅशनल पब्लिकेशन और भी विश्वविक्रम करने वाले हैं |
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)