शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स द्वारा लोहड़ी और मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में एक धमाकेदार इवेंट का आयोजन किया गया जिसका नाम था “चक दे फट्टे”
यह आयोजन फ्लेवर्स फ्रॉम हेवन नाम के बैंक्वेट में कीर्तिनगर में किया गया।
जैसा कि शिल्प स्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स की डायरेक्टर्स शिल्पी बहादुर और स्मृति महाजन ये बताती हैं की उनका मानना है कि ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी महिलाए तो हरदिन फैशन मेकअप और रैंप वॉक करती है लेकिन जो महिलाएं 9 से 5 की ऑफिस और घरेलू जिमेदारियो में उलझी रहती हैं उनको हम ये प्लेटफार्म प्रदान करते हैं की वो यहां आकर सजने संवरने से लेकर अपने हुनर को दिखाने का मौका प्राप्त करे और अपने आत्मविश्वास में इजाफा कर पाए।
7 जनवरी को किए गए इस आयोजन में ग्लैमर बिजनेस और नौकरी से लेकर घरेलू महिलाओं ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।
सारे अतिथियों का स्वागत ढोल और नगाड़ों की थाप पे किया गया।
इस कार्यक्रम में रैंप वॉक और हुनर दिखाओ प्रतियोगिता रखी गईं जिसके आधार पर सिम्मी महाजन और कांता धवन को लोहड़ी क्वीन चुना गया।
इस कार्यक्रम में राखी तंवर सेलिब्रिटी गेस्ट थी
कृष्णा कालरा और मल्लिका मेहन स्पेशल गेस्ट रही।
प्रेम सिन्हा और dr. नम्रता आनंद विशेष अतिथि रहे।
लेडी सिंघम किरण सेठी विशिष्ट अतिथि रही।
दो बार लिम्का रिकॉर्ड होल्डर शिव कुमार कोहली ने कार्यक्रम में छोड़ो कल की बाते और बहुत सा गानों को अपनी सुरीली आवाज मे गाकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मोना तूर, सीमा जी, स्नेहा जी, मीनू पाहवा, निर्मल जी, उषा जी, आदर्श आर्य, शोभा सक्सेना, अनीता अरोरा, शिल्पा चौधरी, रितु मित्रा, ज्योति गोस्वामी, कोमल गोस्वामी नीलम चड्डा,श्रुति सुमन गर्ग, अनिल अरोरा और रोहित जैन समेत बहुत से अथिति उपस्थित थे।
p न्यूज के dr. नदीम अहमद ने भी पूरे जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
R N Today के रिहान अंसारी और दृष्टिप्रभा मैगजीन भी मीडिया पार्टनर रहे।
अंत में कार्यक्रम का समापन शिल्पी और स्मृति द्वारा सब को उपहार दिए गए और सभी का आभार प्रकट किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)