ये भी देखा है जहां ने इख़्तियारे फातिमा जश्ने जहरा का 19 वां दौर
नजीबाबाद/ जोगीरामपुरी
12- जनवरी, दरगाहे आलिया पर दुख्तर ए रसूल मोहम्मदे मुस्तफा स. अ. मौला अली की ज़ोजा, मादरे हसनैन के जन्म दिवस के अवसर पर एक महफिल का आयोजन किया गया सबसे पहले एक जुलूस सय्यद राजू के मजार से मौला अली के रोजा तक निकाला गया साथ ही आतिशबाजी का मंजर देखने योग्य था इसके पश्चात दरगाह आलिया के सचिव मोहम्मद अब्बास ने केक काटकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी, इसके पश्चात तिलावते कलाम ए पाक से महफिल का आगाज किया गया शहंशाह बिजनौरी ने नातेपाक पढ़ा महफिल की सदारत मोहम्मद अब्बास उर्फ मुन्ना भाई ने की,तथा संचालन संयुक्त रूप से गुलशन बिजनौरी व नसीर आज़मी ने किया , और तकरीर मौलाना जुल्फीकार हैदर ने की।
उस्ताद शायर राकीम नोगावी ने पढ़ा – इस कदर है जाविए किरदार ए जहरा में निहा, लिख नहीं सकते कभी सीरत निगारे फातिमा, शोएब नौगांनवी ने पढ़ा – ज़िन्दगी मुर्दा दुल्हन को एक दुआ से बक्श दी, ये भी देखा है जहाँ ने इख़्तियारे फातेमा,
डॉ गुलशन बिजनौरी ने पड़ा -फूल पर बैठी हुई, हसने लगी है तितलियाँ,
देख कर घर में मुहम्मद के बहारे फातेमा। इनके अलावा खुर्शीद असरी, सज्जाद बिजनौरी, कलीम असगर, मासूम अमरोही, महेन्दर सिंह अश्क़, हैदर किरतपुरी, कुमार मोनू रुबा आदि के कलाम को भी पसंद किया गया।
इस अवसर पर सचिव मोहम्मद अब्बास, सह सचिव मौलाना क़सीम अब्बास, वक़ार आब्दी, मरगुब आलम, शजर अब्बास, हसन मेहदी आब्दी, बबलू आब्दी अब्बास हैदर, पप्पी ज़ैदी आदि मौजूद रहे अंत में कानवीनर अबरार हुसैन ने सभी शायरों एवं श्रोताओं का धन्यवाद दिया अंत में मौलाना ज़ुल्फ़ेकार ने मुल्क और कोम की तरक्की की दुआ कराई।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)