मेरठ: सिमरन भाटिया मॉडल व एक्टर मेरठ की रहने वाली है इनके पिता का नाम विजेंद्र भाटिया है सिमरन को इस मॉडलिंग की दुनिया में आने का पहले से ही एक सपना था बचपन से सिमरन का यह सपना था कि बड़ी होकर एक प्रोफेशनल मॉडल बने
सिमरन भाटिया ने मॉडल फैशन और इंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी पहचान एक साल पहले बनाई मॉडलिंग के दायरे में आने के बाद कई रैंप शो में स्टेज पर शो किए पर इनकी शान बड़ी इन्होंने सबसे पहला रैंप शो मंजू डगरा के साथ किया जिसमें बॉलीवुड एक्टर प्रीति झाँगिआनी ने इनको क्रॉउन पहनाकर स्टार ऑफ द शो बनाया सिमरन ने काफी रैम्प शो किए और जीत हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया सिमरन की एक दोस्त ने इन्हें मॉडल बनाने में पूरा साथ दिया जिसका नाम मनु है
और जब से इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा इन्होंने कई मेकअप फैशन शूट किए आज यह जो कुछ भी है अपने परिवार और अपनी दोस्त मनु की वजह से हैं इन्हें एक्टिंग और डांसिंग का भी बहुत शौक है
मॉडल और अभिनेता सिमरन भाटिया, मेरठ, उम्र 22, लम्बाई 5.2, स्किन टोन नैचुरल, आँख काली, बाल काले, प्रोफेशन मॉडलिंग, शिक्षा बीए फाइनल ईयर, कपड़े भारतीय पश्चिमी शॉर्ट्स, अनुभवी मॉडलिंग और अभिनय, भाषा हिंदी अंग्रेजी और पंजाबी, रुचि अभिनय, प्रिंट शूट, रैंप शो, डिजाइनर शूट, वेस्टर्न वियर्स, कैलेंडर शूट, म्यूजिक एल्बम आदि इनडोर व आउटडोर काम करने में सक्षम है (REPORTER रिहान अन्सारी 9927141966)