


स्वर्गीय शरद यादव को ओबीसी महासभा व संयुक्त अहीर रेजिमेंट के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि।
महान समाजवादी प्रखर नेता, मंडल मसीहा, भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ , वंचितों शोषित लोगों की आवाज ,सामाजिक न्याय के पर्याय शरद यादव के निधन का समाचार सुनकर जयपुर से रवाना होकर देर रात उनके निजी फार्म हाउस छतरपुर (दिल्ली) जाकर, ओबीसी महासभा राजस्थान व संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा टीम ने श्रद्धांजलि अर्पित की! श्रद्धांजलि देने वालों में दिनेश यादव प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर देश के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है जिससे आने वाले समय में भर पाना मुश्किल ही नहीं असंभव शेर सिंह यादव कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि मंडल आयोग को गठन करने में एवं अति पिछड़ों को हक दिलाने के लिए शरद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, साथ में डॉ अजीत, वीरेंद्र यादव व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे !
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)