

पंजीकृत नौ हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु उपरांत बढ़ापुर पुलिस ने सीओ नगीना की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटरों के खाखों को नष्ट किया
बढ़ापुर: थाना बढ़ापुर पर पंजीकृत नौ हिस्ट्रीशीटर की मृत्यु उपरांत शनिवार को थाना बढ़ापुर पुलिस ने सीओ नगीना की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटरों के खाखों को नष्ट किया।
थाना बढ़ापुर पर रजिस्टर नं 8 में विभिन मुकदमो में पंजीकृत नौ हिस्ट्रीशीटर जिनकी बीते कई वर्षों पहले मृत्यु हो चुकी है। जिसकी सूचना थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा विभागीय उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी। जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश कुमार के अनुमोदन पर मृतक नौ हिस्ट्रीशीटर के खाखे नष्ट के आदेश के बाद शनिवार को थाना बढ़ापुर सीओ नगीना संग्राम सिंह की मौजूदगी में बढ़ापुर पुलिस ने सभी नौ मृतक हिस्ट्रीशीटर का खाखो को थाना प्रांगण में ही जलाकर नष्ट कर दिया। बढ़ापुर पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि थाना बढ़ापुर पंजीकृत सभी हिस्ट्रीशीटर की लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही मृतक हिस्ट्रीशीटर के बारे विभागीय उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)