बढ़ापुर: थाना क्षेत्र एक गांव में राजस्व विभाग व पुलिस की टीम ने चक मार्ग को कब्जामुक्त कराया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुकंदपुर राजमल के समीप स्थित मौजा राघोवाला में किसानों को आने जाने के लिये छोड़े गये चक मार्ग पर कुछ किसानों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर फसल बो रखी थी जिस कारण कई किसान अपने खेतों तक पहुचने में असफल थे पास पड़ोस के किसानों के खेतों से आने जाने पर कई किसानों के आपस मे विवाद हो रहे थे। जिस कारण किसानों द्वारा उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार से चक मार्ग खाली कराने की गुहार लगाई गई थी। जिसके चलते हुए शनिवार को समाधान दिवस में पहुँचे राजस्व विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने समाधान दिवस समाप्ति के बाद बढ़ापुर पुलिस के सहयोग से चक मार्ग को कब्जामुक्त कराया। साथ कब्जाधारकों को दोबारा कब्जा करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराने वाली टीम में राजस्व निरीक्षक दीपक कुमार त्यागी,उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह,हल्का लेखपाल रजनीश कुमार,सचिन कुमार,विकुल शर्मा,सिपाही अंकित कुमार,अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)