गाजियाबाद संवाददाता: शहर के हापुड़ चुंगी के पास मूर्तिकारों की बस्ती में संचालित भविष्य शिक्षा मंदिर और भविष्य प्रौढ़ शिक्षा केंद्र (एक मुफ्त शिक्षा केंद्र) में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट की महिला शक्ति ने गरीब बच्चों और महिलाओं के साथ मकर-संक्रांति का त्यौहार मनाया। बच्चों के लिये खाने पीने का सामान महिलाओं के लिये कपड़े और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ खुशियाँ बाँटी।
भविष्य फाऊंडेशन हमेशा से शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य करता है और संस्था की महिला शक्ति इसमें हमेशा आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। बच्चों और महिलाओं का जोश और खुशी देखने लायक थी सभी ने त्यौहार का पूरा आनंद लिया और महिला शक्ति का बार बार धन्यवाद बोला।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा महिला मंडल की अध्यक्षा शाँति सिंह ने रखी और संस्था के फाऊंडर एड़ दीपक गुप्ता की सहमति और विश्वास के साथ इसका आयोजन किया गया।
इस आयोजन में पूजा नीशू गिल्होत्रा, सुधा सिंह, रजनी शर्मा, सन्जुक्ता राठ, सीमा सैनी और विशेष भूमिका में गुड्डू आदी रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscri be न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)