बाल अवार्ड 2023 में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई
ग्वालियर, (मध्य प्रदेश)
श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला सांस्कृतिक मंच एवं नमन पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित बाल अवार्ड 2023 में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जिसमें अनेक बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के द्वारा सभी को आकर्षित किया। यह कार्यक्रम नमन पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी के संस्था संरक्षण माननीय श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर जी रामू भैया एवं श्रीमती मनीषा बाथम सचिव और आभार संस्थापक अध्यक्ष रवि बाथम जी के द्वारा कराया गया । जिसमें निर्णायक की भूमिका रूपाली अग्रवाल जी के द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम सृष्टि गौतम , द्वितीय हर्षिता जादौन एव तृतीय आव्या गुप्ता रहीं साथ ही सभी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री मुन्नालाल गोयल जी मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि माननीय श्री प्रतीक तिवारी जी युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष , माननीय रोहित शर्मा जी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष एवं डॉ. सारिका ठाकुर जी प्रदेश अध्यक्ष नेशनल चाइल्ड एंड वुमन डेवलपमेंट काउंसिल रही।कार्यक्रम का संचालन उषा बाथम संयुक्त सचिव और आभार संस्थापक अध्यक्ष रवि बाथम ने व्यक्त किया।साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने के लिये मेले के आयोजकों द्वारा और माननीय श्री मनोज गोयल माननीय प्रतीक जी रोहित जी द्वारा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रवि बाथम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)