स्टेशन रोड जीआईसी स्कूल के बाहर के व्यापारी एकत्र होकर शाहिद सिद्दीकी अध्यक्ष स्टेशन रोड नईम टाटा महामंत्री शेरखान संगठन मंत्री के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ के निवास पर पहुंचे और। अपने कारोबार मैं आ रही परेशानी से जिलाध्यक्ष कोअवगत कराया व्यापारियों ने बताया कि हम कमजोर एवं निर्धन व्यापारी है जैसे तैसे अपना परिवार पाल रहे हैं जिस पर जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ ने कहा की आप लोग अपनी सीमा के अंदर ही कारोबार करना चाहिए ताकि रास्ता अवरुद्ध ना हो तथा जनता को परेशानी ना हो समस्त व्यापारियों ने आश्वासन दिया कि प्रशासन जहां निशान लगा देगा हम उससे आगे नहीं बढ़ेंगे और ना ही हम उस व्यापारी का साथ देंगे जो उस सीमा से आगे बढ़ते कारोबार करेगा सीमा से आगे बढ़ने वाले कारोबारी का हम खुद विरोध करेंगे इस शर्त को मानते हुए जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफआपने कहा इस विषय को रखते हुए अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और मदद करने के लिए कहा जाएगा इस अवसर पर नसीम अहमद शहजाद छोटेलाल जयप्रकाश मोबीन इकबाल अहमद मोनू दीपक राशिद खान सोनू वकील अहमद सेठी आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)