मॉडल स्वाति सरोज प्रतापगढ़ की रहने वाली है मुम्बई के घाटकोपर में रहकर अपने सपनो को साकार कर रही है स्वाति सरोज मॉडलिंग के साथ-साथ मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है स्वाति ने मॉडल बनने के बाद प्रिंट ऐड से शुरुवात की और वीडियो फिल्म, वेब सीरीज में भी काम किया स्वाति सरोज का हौसला इतना बढ़ता गया की वह सौंदर्य प्रतियोगितावो की ओर भी आकर्षित हुई स्वाति मुंबई ग्लोबल द्वारा संचालित मिस ग्लोबल इंडिया अवार्ड की फाइनलिस्ट की लिस्ट बनी मॉडलिंग इनकी पहली पसन्द है किसी की कॉपी नहीं करती है अपने कैरियर को एक नया मुकाम देने की दिशा में आगे बढ़ रही है स्वाति सरोज के सपनों को साकार करने में परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से स्वाति सरोज अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है |
मॉडलिंग कर काफी नाम कमा रही है स्वाति सरोज
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)