
मंडावर। क्षेत्र के ग्राम तीतरवाला स्थित श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर पर भगवान शिव परिवार की मूर्तियां स्थापना की गयी। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान के साथ करायी गयी। मूर्तियो को अन्नादिवास, जलादिवास एंव फल-फूलादिवास कराया गया। जिसके पश्चात मूर्ति का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया गया। हवन मे पूर्ण आहुती देकर मूर्तियो की स्थापना की गयी। जिसके पश्चात भगवान को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रेमलता अग्रवाल एवं विजय अग्रवाल के पुत्र राजीव अग्रवाल एवं पुत्रवधू अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिलाध्यक्ष रितु अग्रवाल व समस्त अग्रवाल परिवार रहा। विशेष सहयोग पंकज राजपूत का रहा। कार्यक्रम में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष एवं महाकाल भक्त मंडल के संस्थापक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट एवं महाकाल भक्त मंडल के सदस्य अमित चौहान ने बाबा भोलेनाथ को पगड़ी पहनाई। इस अवसर पर वर्षा अग्रवाल, पीयूष मित्तल, अंजू, ममता, रितिक, मीना, पंकज, प्रीति , नवीन, नीती, कपिल, मिलन, सोनू, वंश, नीटू, प्रशांत, अंजलि, देव, राजीव, कविता आदि रहे।







PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g PLZ Subscribe न्यूज़ या आर्टिकल देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)